Mp Gk Hindi 2020 Part 18
851)1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश में अलग होकर बनने वाला राज्य ।
:- छत्तीसगढ़
852)मध्य प्रदेश के प्रमुख लोकगीत ।
:- आल्हा, कलगी, तुर्रा, नागपन्थी, गायन, भरथरी इत्यादि
853)मध्य प्रदेश के प्रमुख लोकनृत्य ।
:- गणगौर, काटी, फेफारिया, आड़ा खाड़ा नाच, डंडा नाच, मटकी नाच, रजवाड़ी, राई नृत्य, खैरा नृत्य, कानड़ा नृत्य इत्यादि
854)मध्य प्रदेश में सर्वाधिक बोली जाने वाली बोली ।
:- बुन्देलखंडी
855)मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियां ।
:- नर्मदा, चम्बल, सोन, ताप्ती व बेतवा
856)मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी ।
:- नर्मदा
857)राज्य के प्रमुख टाइगर रिजर्व ।
:- कान्हा, पन्ना, बाधवगढ़ पेंच, सतपुड़ा
858)मध्य प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान ।
:- कान्हा किसली, माधव, बांधवगढ़, पन्ना, सतपुड़ा, वन विहार, सोन, नरसिंह गढ़ इत्यादि
859)मध्य प्रदेश का पहला राष्ट्रीय उद्यान ।
:- कान्हा किसली
860)राज्य में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज ।
:- ग्रेफाइट, अभ्रक, शीशा, बॉक्साइट, तांबा, संगमरमर, चूना पत्थर, कोयला, घीया पत्थर, स्लेट इत्यादि
861)भारत की 5वीं सबसे बड़ी नदी ।
:- नर्मदा
862)राज्य की प्रमुख जनजातियां ।
:- गोण्ड भील, बैगा , कोरकू, भारिया, कोल, हल्बा, सहारिया, सउर, खैखार, पनिका, केवार इत्यादि
863)प्रदेश की प्रमुख फसलें ।
:- चावल, गेहूं, ज्वार, चना, सोयाबीन, गन्ना व कपास
864)राज्य की प्रमुख व्यापारिक फसल ।
:- सोयाबीन
865)मध्य प्रदेश का हीरा, डायस्फोर, पाइरोफिलाइट तथा तांबा, अयस्क के उत्पादन में देश में स्थान ।
:- प्रथम
866)मध्य प्रदेश में वन क्षेत्र का प्रतिशत ।
:- 31 प्रतिशत
867)राज्य में सर्वाधिक आरक्षित वन ।
:- उज्जैन
868)राज्य में सबसे कम आरक्षित वन ।
:- राजगढ़
869)राज्य में सबसे अधिक वन वाला जिला ।
:- बालाघाट
870)राज्य में सबसे कम वन वाला जिला ।
:- शाजापुर
871)वनों का राष्ट्रीयकरण (1970) करने वाला प्रथम राज्य ।
:- मध्य प्रदेश
872)मध्य प्रदेश का न्यूज प्रिन्ट कारखाना ।
:- नेपानगर
873)प्रथम राज्यपाल ।
:- डॉ. पट्टाभि सीतारमैया
874)प्रथम महिला राज्यपाल ।
:- सुश्री सरला ग्रेवाल
875)मध्य प्रदेश के उस जिले का नाम जिसका लिंगानुपात राज्य के लिंगानुपात के बराबर है ।
:- रीवा जिला (930)
876)निम्नतम शिशु लिंग अनुपात जिला ।
:- मुरैना
877)उच्चतम शिशु लिंग अनुपात वाला जिला ।
:- अलीराजपुर
878)प्रदेश का क्षेत्रफल ।
:- 3,08,252 वर्ग किमी.
879)प्रथम मुख्यमंत्री ।
:- पं. रविशंकर शुक्ल
880)प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री ।
:- वीरेंद्र सकलेचा
881)प्रथम महिला मुख्यमंत्री ।
:- सुश्री उमा भारती
882)प्रथम न्यायाधीश ।
:- मो. हिदायतुल्ला
884)क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला ।
:- छिन्दवाड़ा
885)क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला ।
:- दतिया
886)प्रदेश का सबसे बड़ा शहर ।
:- इंदौर
887)प्रदेश की अधिकतम सीमा से जुड़ने वाला राज्य ।
:- उत्तर प्रदेश (10 जिलों में)
888)मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा से जुड़ने वाली नदी ।
:- ताप्ती
889)मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा से जुड़ने वाली नदी ।
:- चम्बल
890)प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जिसे सतपुड़ा की रानी कहा जाता है ।
:- पचमढ़ी
891)मध्य प्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई ।
:- 73,311 किमी.
892)मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन ।
:- इटारसी
893)मध्य प्रदेश में रेल सेवा विभाग का मुख्यालय ।
:- भोपाल
894)मध्य प्रदेश में कुल हवाई अड्डे ।
:- 5 (खजुराहो, ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर)
895)मध्य प्रदेश के मध्य से गुजरने वाली रेखा ।
:- कर्क रेखा
896)प्रथम विश्वविद्यालय ।
:- डॉ. हरिसिंह गौर (सागर)
897)प्रथम बायोस्फीयर रिजर्व ।
:- पचमढ़ी
898)प्रथम जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान ।
:- मण्डला
899)राज्य का प्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ।
:- भोपाल
900)झीलों का शहर’ उपनाम से जाना जाने वाला शहर ।
:- भोपाल
MP Gk के अन्य पार्ट यहां से देखे
Post a Comment