Mp Gk Hindi 2020 Part 17
801)खूनी भण्डारा कहाँ है ।
:- बुरहानपुर
802)शाही किला कहाँ है ।
:- बुरहानपुर
803)दरगाह ए हकीमी कहाँ है ।
:- बुरहानपुर
804)बुरहानपुर गुरुद्वारा क्यों खास है ।
:- गुरु गोबिंद सिंह के पवित्र चरण यहां पड़े थे
805)बुरहानपुर का महादेव मंदिर कहाँ है ।
:- असीरगढ़
806)ईदगाह कहाँ है बुरहानपुर में ।
:- असीरगढ़ किला
807)मुरैना में मौजूद सिहोनिया किसकी राजधानी थी ।
:- कछवाहा राजपूत
808)मुरैना की पढ़ावली में कौन से मंदिर है ।
:- गुप्त कालीन
809)अहुखाना कहाँ है ।
:- बुरहानपुर
810)महल गुरारा कहाँ है ।
:- बुरहानपुर
811)शाह नूमा की कब्र कहाँ है ।
:- असीरगढ़ बुरहानपुर
812)मलयगढ़, कुमारगढ़, असीरगढ़ किला कहाँ है ।
:- बुरहानपुर
813)कंकाली देवी मंदिर कहाँ है ।
:- कटनी
814)सम्राट अशोक का रुपनाथ शिलालेख कहाँ है ।
:- कटनी
815)गुप्ता काल का सोमनाथ मंदिर कहाँ है ।
:- कटनी
816)विष्णु वराह मंदिर कहाँ है ।
:- कटनी
817)तापसी मठ कहाँ है ।
:- कटनी
818)काचा और माछा कहाँ है ।
:- कटनी
819)नरेसर मंदिर कहाँ है ।
:- मुरैना
820)ककनमठ मंदिर कहाँ है ।
:- मुरैना
821)बटेश्वर मंदिर कहाँ है ।
:- मुरैना
822)पढ़ावली गढ़ी कहाँ है ।
:- मुरैना
823)धमनार बौद्ध गुफाएं कहाँ है ।
:- मंदसौर ( 51 गुफाएं)
824)धर्मनाथ मंदिर कहाँ है ।
:- धमनार मंदसौर
825)त्रिपुरी मंदिर कहाँ है ।
:- जबलपुर
826)मदन महल कहाँ है ।
:- जबलपुर
827)गौरी शंकर मंदिर कहाँ है ।
:- जबलपुर
828)भेड़घाट का चौसठ योगिनी मंदिर कहाँ है ।
:- जबलपुर
829)सबलगढ़ का किला कहाँ है ।
:- मुरैना
830)यशोधर्मन का विजय स्तंभ कहाँ है ।
:- मंदसौर
831)नव तोरण मंदिर कहाँ है ।
:- नीमच
832)सीता खर्डी और चौरभुज नाला के शैलचित्र कहाँ है ।
:- मंदसौर
833)लडाकी का टीला कहाँ है ।
:- कटनी
834)बेगम महल कहाँ है ।
:- मण्डला
835)राममुक्तेस्वर मंदिर कहाँ है ।
:- कुकरा मठ मण्डला
836)खदेवरी शिव मंदिर कहाँ है ।
:- मंडला
837)कौन सा शहर भारतीय मानक समय के निकटतम है ।
:- रीवा
838)नर्मदा बचाओ आन्दोलन किस बाँध की ऊचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है ।
:- इंदिरा सागर
839)चम्बल नदी पर कौन सा बाँध निर्मित है ।
:- गांधी सागर
840)मध्य प्रदेश का एक मात्र Asbestas उत्पादक जिला कौनसा है ।
:- झाबुआ
841)मध्य प्रदेश के किस संभाग मे सबसे अधिक जिले है ।
:- जबलपुर
842)मध्य प्रदेश मे अनुसूचित जाति की जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है ।
:- उज्जेन
843)गोंड किला कहाँ है ।
:- मंडला
844)किस जिले मे साक्षरता का दर सर्वाधिक है ।
:- नरसिंहपुर
845)भोपाल गैस त्रासदी के दोरान जो गैस निकली थी,वह कौन सी है ।
:- मिथाइल आइसोसाईनाइट
846)कौन सा पुरुस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडि़यों को दिया जाता है ।
:- विक्रम पुरुस्कार
847)2008 वर्ष मे मध्य प्रदेश मे कौन से दो नये जिले गठित हुए ।
:- सिंगरौली एवं अलीराजपुर
848)मध्य प्रदेश मे न्यूजप्रिंट का कारखाना कहाँ है ।
:- नेपानगर
849)साँची का स्तूप किसने बनवाया था ।
:- अशोक
850)खजुराहो के मंदिर बनाने वाले कौन से परिवार के राजा थे ।
:- चन्देल
Post a Comment