कोरोना वायरस क्या हैं? बचाव [ What Is Corona Virus In Hindi]
कोरोना वायरस(Corona Virus) क्या हैं से रिलेटेड सवाल सभी के दिमाग में इस समय घूमता रहता है। तो हम यह बता दे कि कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से हैं, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है।
कोरोना वायरस क्या हैं? बचाव [ What Is Corona Virus In Hindi]
कोरोना वायरस क्या हैं? [ What Is Corona Virus In Hindi]
इस कोरोना वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान मैं शुरू हुआ था, डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण है। अभी तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।  कोरोना वायरस क्या हैं. (What Is Corona Virus In Hindi)

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बचाव 
1) साबुन एवं पानी से हाथ साफ रखें।
2) छिकते वक़्त नाक एवं मुंह ढक कर रखें।
3) सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचे।
4) यदि आप मांस कहते है तो अच्छी तरह से पका हुआ मांस या अंडा ही खाए।
5) किसे भी जीवित जंगली या पालतू पशुओं से दूर रहें।


कोरोना वायरस क्या हैं? और इसके बचाव  (What Is Corona Virus In Hindi) से बारे में जानकारी इस लेख में मैंने सरल और आसान शब्दों में छोटा सा लेख तैयार किया है। जो कि आपको कैसा लगा आप नीचे कमेंट करके अवश्य जाएं और साथ ही साथ अन्य दोस्तो को शेयर भी करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post