ठोस, द्रव और गैस (Solid, Liquid And Gas in Hindi

thos-drav-aur-gas

दोस्तो आज के इस पोस्ट के अंदर आपको ठोस, द्रव एवं गैस (Solid, Liquid And Gas in Hindi) से संबंधित जानकारी दी जाएगी। यह क्या है किसे कहते है। वैसे ये तीनों ही पदार्थ को आवश्यक अवस्था होती है। जिनको मैंने नीचे कार्मिक रूप से बताने कि कोशिश की हैं। और इन तीनों अवस्थाओं का आपस में बदलना क्या कहलाती है यह भी बताया है।
ठोस, द्रव और गैस [Solid, Liquid And Gas in Hindi]
     पदार्थ तीन अवस्थाओं  ठोस, द्रव एवं गैस  में इस ब्रम्हांड में पृथ्वी पर पाये जाते हैं । ताप एवं दाब की दी गई निश्चित परिस्थितियों में, कोइ पदार्थ किस अवस्था में रहेगा यह पदार्थ के कणों के मध्य के दो विरोधी कारकों अंतर आण्विक बल और उष्मीय ऊर्जा के सम्मिलित प्रभाव पर निर्भर करता है। 


अंतर आण्विक बलों की प्रवृत्ति अणुओं या परमाणुओं या आयनों को समीप रखने की होती है, जबकि उष्मीय ऊर्जा की प्रवृत्ति उन कणों को तीव्रगामी बनाकर पृथक रखने की होती है ।


ठोस
ठोस में, कण बारीकी से भरे होते हैं। ठोस के कणों में आकर्षण बल बहुत अधिक होने के कारण इनका आकार और आयतन निश्चित होता है।
ठोस के उदाहरण :— पत्थर, ईट, पेन, बॉल, कार, ट्रक, बस इत्यादि ।
यह भी पढ़ें:—

  1. पदार्थ की चौथी और पांचवीं अवस्था 
  2. हिंदी व्याकरण किसे कहते हैं 
  3. ठोस, द्रव और गैस
  4. उत्तोलक की जानकारी
  5. पदार्थ के गुण कौन कौन से हैं
  6. पदार्थ की विशेषताएं
  7. पदार्थ की सभी अवस्था विस्तार से
  8. पदार्थों का वर्गीकरण


द्रव
द्रव में कणों के मध्य बन्धन ठोस की तुलना में कुछ कम होती है इसलिए द्रव के कण गतिमान होते हैं । इसका निश्चित आकर नहीं होता है। यानिकि इसे जिस आकार में ढाल दो वह उसी में ढल जाता है किन्तु इसका आयतन निश्चित रहता है। 
द्रव के उदाहरण:— पानी, दूध, पारा इत्यादि।



गैस
गैस में कणों के मध्य बन्धन ठोस एवं द्रव दोनों की तुलना में बहुत कम होती है इसलिए कण बहुत गतिमान होते हैं । इनका न तो निश्चित आकार और न ही निश्चित आयतन होता है ।
गैस के उदाहरण:— ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन इत्यादि।


पदार्थ की अवस्था
पदार्थ तीन भौतिक अवस्था में रह सकते है :— ठोस अवस्था, द्रव अवस्था एवं गैस अवस्था । उदाहरण के रूप में पानी तीनों अवस्था में रह सकता है।
1) पानी बर्फ के रूप में ठोस अवस्था में रह सकता है।
2) पानी के रूप में द्रव अवस्था में रह सकता है।
3) पानी भाप के रूप में गैस अवस्था में रह सकता है।
यह भी पढ़ें:—

  1. पदार्थ की चौथी और पांचवीं अवस्था 
  2. हिंदी व्याकरण किसे कहते हैं 
  3. ठोस, द्रव और गैस
  4. उत्तोलक की जानकारी
  5. पदार्थ के गुण कौन कौन से हैं
  6. पदार्थ की विशेषताएं
  7. पदार्थ की सभी अवस्था विस्तार से
  8. पदार्थों का वर्गीकरण
ठोस, द्रव और गैस (Solid, Liquid And Gas in Hindi) तीनों के बारे में को इस लेख में अंदर आपको जानकारी बताई वह आपको कैसी लगी आप कमेंट करके अवश्य बताए। अपने दोस्तों को शेयर करें एवं अन्य लेख भी देखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post