हिंदी निबंध लेखन: Essay In Hindi
हेलो दोस्तो आज का यह लेख हिंदी के निबंध से संबंधित और निबंध लेखन की सभी प्रकार से इसके बारे में कुछ जानकारी में आपके सामने लेख आया हूं। hindi nibandh essay in hindiनिबंध (Essay) |
हिंदी निबंध(Essay) लेखन:—
गद्य लेखन की एक प्रमुख विधा के रूप में निबंध को हम सब जानते है। लेकिन इस शब्द का उपयोग किसी विषय की तार्किक तथा बौद्धिक विवेचना करने वाले लेखों के लिए भी किया जाता है। निबंध के पर्याय रूप में सन्दर्भ, रचना एवं प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जाता है। किन्तु साहित्यिक आलोचना में सर्वाधिक प्रचलित और लोकप्रिय शब्द निबंध ही रहा है। निबंध को अंग्रेजी के essay रूप में जाता है। आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी ने कहा है कि संस्कृत में भी निबंध का साहित्य है। प्राचीन संस्कृत साहित्य के उन निबंधों में धर्मशास्त्रीय सिद्धांतों की तार्किक व्याख्या की जाती थी। उनमें व्यक्तित्व की विशेषता नहीं होती थी। लेकिन आज के समय काल के निबंध संस्कृत के निबंधों से ठीक उलटे हैं। उनमें व्यक्तित्व या वैयक्तिकता का गुण सर्वप्रधान है।{**यह भी पढ़ें **}
संज्ञा |सर्वनाम |विशेषण |क्रिया |क्रिया विशेषण |समाज |छंद|वर्णमाला |तत्सम तद्भव शब्द |अलंकार |वचन |अव्यय|लिंग |कारक |रस |काल संधि |पर्यायवाची शब्द |उपसर्ग |प्रत्यय |अनेक शब्द के लिए एक शब्द |शब्द शक्ति |हिंदी मुहावरे |हिंदी कहावतें लोकोक्तियों |विलोम शब्द किस कहते हैं
इतिहास - बोध परम्परा की रूढ़ियों से मनुष्य के व्यक्तित्व को मुक्त करता है । निबंध की विधा का संबंध इसी इतिहास - बोध से है। यही कारण है, कि निबंध की प्रधान विशेषता व्यक्तित्व का प्रकाशन है ।
निबंध(essay) की परिभाषा:—
लेखक के व्यक्तित्व को प्रकाशित करने वाली ललित गद्य रचना को निबंध कहते हैं। hindi nibandh essay in hindiऊपर की बताई गई परिभाषा में अतिव्याप्ति दोष है । किन्तु निबंध का रूप साहित्य की अन्य विधाओं की अपेक्षा इतना स्वतंत्र है कि उसकी सटीक परिभाषा करना अत्यंत कठिन है ।
{**यह भी पढ़ें **}
हिन्दी साहित्य में निबन्ध का महत्व
हिन्दी साहित्य के आधुनिक युग में भारतेन्दु और उनके सहयोगियों से निबंध लिखने की इस नई परम्परा का सुभारंभ होता है । निबंध ही नहीं, हिंदी गद्य की कई विधाओं का प्रारंभ भारतेन्दु से होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि गद्य तथा उसकी विधाएँ आधुनिक मनुष्य के स्वाधीन व्यक्तित्व के अधिक अनुकूल हैं । एक बड़े रूप में स्वाधीनता आधुनिक मनुष्य का केन्द्रीय भाव है । इस भाव के कारण परम्परा की रूढ़ियाँ दिखाई पड़ती हैं । सामयिक परिस्थितियों का दबाव अनुभव होता है । भविष्य की संभावनाएँ खुलती जान पड़ती हैं । इसी को इतिहास - बोध कहा जाता है। भारतेन्दु युग का साहित्य इस इतिहास - बोध के कारण आधुनिक माना जाता है।
प्रमुख हिंदी भाषा निबंधकार
वैसे तो बहुत सारे निबंध लेखन से संबंधित व्यक्ति है लेकिन कुछ विशेष निबंधकारों के नाम नीचे बता रहे हैं।- भारतेन्दु हरिश्चंद्र
- प्रतापनारायण मिश्र
- बालकृष्ण भट्ट
- बालमुकुंद गुप्त
- रामचन्द्र शुक्ल
- महादेवी वर्मा
- कुबेरनाथ राय
- विद्यानिवास मिश्र
- सरदार पूर्ण सिंह
- अन्शू चौधरी
- महावीर प्रसाद द्विवेदी
- चंद्रधर शर्मा गुलेरी
- हजारी प्रसाद द्विवेदी
- नंददुलारे वाजपेयी
- अपूर्वा
- ललित अत्री
- धर्मवीर भारती
{**यह भी पढ़ें **}
आज के लेख में को मैंने hindi nibandh essay in hindi निबंध से संबंधित और यह लेख निबंध लेखन का आपको कैसा लगा यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया नीचे कमेंट करके जाएं और साथ ही साथ आप अन्य लेख भी पढ़े।{**यह भी पढ़ें **}
संज्ञा |सर्वनाम |विशेषण |क्रिया |क्रिया विशेषण |समाज |छंद|वर्णमाला |तत्सम तद्भव शब्द |अलंकार |वचन |अव्यय|लिंग |कारक |रस |काल संधि |पर्यायवाची शब्द |उपसर्ग |प्रत्यय |अनेक शब्द के लिए एक शब्द |शब्द शक्ति |हिंदी मुहावरे |हिंदी कहावतें लोकोक्तियों |विलोम शब्द किस कहते हैं
Post a Comment