वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥
दोस्तो आज में आपको यह मंत्र का पूरा हिंदी रूपांतर बताऊंगा।

"वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥"

हिन्दी में इस "वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि  समप्रभ ।  निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥" का पूरा रूपांतरण: बता रहा हूं।
यह भी पढ़ें:—
  1. गणपति जी की आरती
  2. जय गणेश जय गणेश
इसमें एक एक शब्द का अर्थ रूपांतर नीचे दिया हैं। vakratunda mahakaya suryakoti samaprabha
वक्रतुण्ड :— घुमावदार सूंड
महाकाय :— महा काया, विशाल शरीर
सूर्यकोटि :— सूर्य के समान
समप्रभ :— महान प्रतिभाशाली
निर्विघ्नं :— बिना विघ्न
कुरु :— पूरे करें
मे :— मेरे
देव :— प्रभु
सर्वकार्येषु :— सारे कार्य
सर्वदा :— हमेशा, सदैव

मतलब की:–
घुमावदार सूंड वाले, विशाल शरीर (काया), करोड़ सूर्य के समान महान प्रतिभाशाली। मेरे प्रभु, हमेशा मेरे सारे (सभी) कार्य बिना विघ्न के पूरे करें (करने की कृपा करें)॥
यह वीडियो को भी अवश्य देखे 

यह भी पढ़ें:—
  1. गणपति जी की आरती
  2. जय गणेश जय गणेश


आशा करता हूं कि आपको सब अर्थ समझ आए होंगे। धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post