साइंस जीके हिंदी - science gk in hindi - part 3
साइंस जीके हिंदी - science gk in hindi

Gk


  1. Q. पाइराइट (Pyrite) का सूत्र (Formula) है? Ans:- FeS2
  2. Q. पशुओं में नए पैदा हुए बछड़े (New born Calves) को खीस (Colostrum) कितने दिनों तक पिलानी चाहिए? Ans:- 10 दिनों तक
  3. Q. पशुधन के क्षेत्र में गाय (Cow) में दुग्‍ध ज्‍वर (Milk Fever) रोग किस पोषक तत्‍व की कमी से होता है? Ans:- कैल्सियम (Calcioum-Ca)
  4. Q. परिक्रमारत अन्‍तरिक्ष यान से एक पिण्‍ड बाहर छोड़ दिया जाए तो क्‍या होगा? Ans:- यान के साथ उसी वेग से गति करता रहेगा।
  5. Q. देश में आम्रपाली (Amrapali) आम की प्रजाति किस वैज्ञानिक ने विकसित की थी? Ans:- डॉ. आर. एन. सिंह द्वारा
  6. Q. डी पी टी का टीका बच्‍चों को किन-किन बीमारियों से बचाने के लिए लगाया जाता है? Ans:- डिप्‍थीरिया (Diphtheria), कुकर खाँसी (Pertussis) तथा टिटनेस (Tetanus) से बचाने के लिए
  7. Q. फूलों के संवर्धन के विज्ञान को क्‍या कहते हैं? Ans:- फ्लोरीकल्‍चर
  8. Q. हाइड्रोजन के समस्‍थानिक है? Ans:- प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
  9. Q. किसी तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या A तथा परमाणु संख्‍या Z है, तो इस तत्‍व के परमाणु में उपस्थित न्‍यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होगी? Ans:- (A-Z), Z, Z
  10. Q. कौन सा ग्रह 88 दिन में सूर्य के परित एक चक्‍कर पूरा करता है? Ans:- बुध (Mercury)
  11. Q. एक व्‍यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दोगुना होता है, इस दशा में उसका त्‍वरण क्‍या होगा? Ans:- g, ऊर्ध्‍वाधर ऊपर की ओर
  12. Q. विश्‍व में कृषि क्षेत्र में आई "हरित क्रान्ति’ (Green Revolution) के पितामह/जनक (Father of Green Revolution) रहे? Ans:- डॉ एन. ई. बोरलॉग (नूरमान अर्नेस्‍ट बोरलॉग, मैक्सिको (वर्ष 2009 में 95 वर्ष की उम्र में देहावसान)
  13. Q. एक हैक्‍टर क्षेत्रफल बराबर होता है? Ans:- 10000 वर्ग मीटर (2.47109 एकड़)
  14. Q. एक एकड़ क्षेत्रफल बराबर होता है? Ans:- 43560 वर्ग मीटर (4840 वर्ग गज)
  15. Q. नीली क्रान्ति (Blue Revolution) का सम्‍बन्‍ध है? Ans:- मत्‍स्‍य उत्‍पादन (Fish Production) में क्रांति
  16. Q. कृषि प्रसार में "T & V’ (Training & Visit) योजना/कार्यक्रम शुरू हुआ? Ans:- 1974 में
  17. Q. आम की नई संकर प्रजाति H-311 किनके क्रॉस से विकसित है? Ans:- अल्‍फोन्‍सो x नीलम
  18. Q. आम की अरूणिका (Arunika) संकर प्रजाति वर्ष 2009 में किन प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई थी? Ans:- आम्रपाली x वनराज
  19. Q. "दरोगाजी’ किस फल वृक्ष की प्र‍जाति विकसित की गई है? Ans:- बेल (Bael)
  20. Q. श्‍वेत क्रांति (White Revolution) का सम्‍बन्‍ध है? Ans:- दूध उत्‍पादन में क्रान्ति से
  21. Q. भारत में दुग्‍ध उत्‍पादन के क्षेत्र में आई "श्‍वेत क्रान्ति’ (White Revolution) के जनक (Father) कहे जाते हैं? Ans:- डॉ. वर्गीज कुरियन, NDDB (National Dairy Development Borad) आनन्‍द (गुजरात) के प्रथम निदेशक
  22. Q. देश की प्रथम सरसों संकर (Hybrid) विकसित की गई? Ans:- NRCHB-506 (DRMR-ICAR) भरतपुर केन्‍द्र (राजस्‍थान) से
  23. Q. नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerine) का प्रयोग किसकी भॉति किया जाता हे? Ans:- विस्‍फोट (Explosive) की भाँति
  24. Q. रात्रि में देखने के लिए (For night vision) कौन सी तरंगे प्रयुक्‍त की जाती है? Ans:- अवरक्‍त (Infra-red) तरंगें
  25. Q. भारतीय शस्‍य विज्ञान सोसायटी (Indian Society of Agronomy) IARI में ऑफिस, नई दिल्‍ली में कब स्‍थापित हुआ? Ans:- 1955 में
  26. Q. ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) नई दिल्‍ली की स्‍थापना हुई थी? Ans:- 1929 में (16 जुलाई को) Best Science Questions and Answers
  27. Q. पेनिसीलिन (Penicillin) की खोज किसने की थी? Ans:- सर अलेक्‍जेण्‍डर फ्लेमिंग ने
  28. +
  29. Q. देश में खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र के विकास हेतु MFPI (Ministry of food processing industries) को भारत सरकार द्वारा स्‍थापित किया गया था? Ans:- जुलाई 1988 में
  30. Q. PPRC (Paddy Processing Research Centre) भारत सरकार Ministry of Food Processing Industries) को बदलकर अब किस नाम से जाना जाता है? Ans:- IICPT (Indian Institute of Crop Processing Technology) Thanjavur थंजाबुर (तमिलनाडु) Tamilnadu
  31. Q. NMPPB (National Meat & Poultry Processing Board) को कब स्‍थापित किया गया? Ans:- 20 जनवरी, 2009
  32. Q. ओम x मीटर किस भौतिक राशि का मात्रक है? Ans:- विशिष्‍ट प्रतिरोध का
  33. Q. नियासिन की लगातार कमी से कौनसा रोग हो जाता है? Ans:- पैलाग्रा रोग
  34. Q. इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय (इग्‍नू) की सुदूर शिक्षा प्रणाली प्रारम्‍भ करने के उद्देश्‍य से स्‍थापना हुई थी? Ans:- सितम्‍बर 1985 में
  35. Q. वर्ष 2010-11 के दौरान, चावल उत्‍पादन का लक्ष्‍य 1020 लाख टन का रखा गया था, जो वास्‍तविक चावल उत्‍पादन रहा? Ans:- 953 लाख टन
  36. Q. भूमि के जलस्रोत का अत्‍यधिक दोहन नहीं हो और सिंचाई संतुलित रूप से होने हेतु किस सिंचाई पद्धति को प्रोत्‍साहित करना होगा? Ans:- फुब्‍बारी सिंचाई (स्प्रिंकलर Sprinkler System) एवं ड्रिप (टपकबूँद) सिंचाई
  37. Q. बीमारी का जर्म सिद्धान्‍त (Germ Theory of Disease) किसने प्रतिपादित की थी? Ans:- Louis Pasteur ने Best Science Questions and Answers
  38. Q. तराशा हुआ हीरा किस कारण से पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन से चमकता है? Ans:- अपने उच्‍चतम अपवर्तनांक के कारण
  39. Q. पेप्सिन एन्‍जाइम किसके पचाने में सहायक होता है? Ans:- प्रोटीन को पचाने में
  40. Q. मानव गुर्दों में बनने वाली पथरी मुख्‍यत: बनी होती है? Ans:- कैल्सियम ऑक्‍जेलेट की
  41. Q. पानी में वायु का बुलबुला किस प्रकार के लेंस की भाँति कार्य करता है? Ans:- अवतल लैंस की भाँति
  42. Q. सिंचाई की नई विकसित पद्धतियों (Irrigation Systems) में कौन-कौन सी पद्धतियाँ आती है, जिनसे 25-40% सिंचाई जल की बचत होती है, अपेक्षाकृत पुरानी प्रचलित देशी पद्धतियों के? Ans:- ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिस्‍टम
  43. Q. देश में वर्ष 2010-11 के दौरान, कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन (अब तक का रिकॉर्ड उत्‍पादन) प्राप्‍त हुआ है,………… जिसमें आत्‍म निर्भरता हासिल हुई एवं नया कीर्तिमान स्‍थापित हुआ है? Ans:- 241.6 मिलियन टन
  44. Q. देश में, वर्श 2010-11 के दौरान अब तक का रिकॉर्ड दलहन उत्‍पादन (Pulse Production) देश में हुआ है? Ans:- 181 लाख टन (अर्थात् 18.1 मिलियन टन)
  45. Q. "क्‍लोरोमाइसिटिन’ का प्रयोग किस रोग के उपचार में किया जाता है? Ans:- टायफाइड के उपचार में
  46. Q. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्‍क (Ore) है? Ans:- एल्‍युमिनियम का
  47. Q. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR-Indian Council of Agricultural Research) नई दिल्‍ली (Hq) ने वर्ष 2010 में किस तारीख/माह में स्‍थापना दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों को DG (ICAR) डॉ. एस. अयैप्‍पन द्वारा नई खोजों हेतु पुरस्‍कार वितरित किए? Ans:- 16 जुलाई 2010 को (स्‍थापना ICAR-16 जुलाई, 1929)
  48. Q. रक्‍त ग्‍लूकोज लेविल (Blood Glucose Level) सामान्‍यत: किस मात्रक में प्रदर्शित किया जाता है? Ans:- मिलीग्राम प्रति डेसीलिटर (Milligram Per Decilitre) में
  49. Q. जब पृथ्‍वी सूर्य और चन्‍द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता है? Ans:- चन्‍द्र ग्रहण (Lunar Eclipse)
  50. Q. देश में (वर्ष 2010 के दौरान) कुल कितने कृषि विज्ञान केन्‍द्र (KVK’s-Krishi Vigyan Kendra’s) कार्यरत हैं? Ans:- 570
  51. Q. "नार्म’ (NAARM-National Agricultural Research & Management) संस्‍थान स्थित है? Ans:- हैदराबाद (आंध्रप्रदेश)

इस लेख के अन्य पार्ट नीचे से देख 




Post a Comment

Previous Post Next Post