क्वेश्चन ऑफ जीके इन हिंदी / Question Of Gk In Hindi part 25

GK के प्रश्न उत्तर [Question And Answer In Hindi]

Question Of Gk In Hindi के इस लेख को लिखने से पहले आपको में यह एक बात पूरी तरह से बताना चाहता ही की इसके बहुत सारे gk के क्वेश्चन व सभी प्रश्न उत्तर पार्ट के रूप में बताई जाएगा । अतः आपसे एक आग्रह है कि आपकी इसके सभी प्रश्नों को Questions को ध्यान से पढ़े ।
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
यदि आप किसी भी compitition एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं जैसे की upsc, psc, mp police, Delhi police, ssc, bank या कोई और तो यह gk के क्वेश्चन आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।
GK के प्रश्न उत्तर [Question And Answer In Hindi]
901)विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति कौन से नम्बर पर है । चौथी
902)भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था । भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कोलकाता
903)दक्षिण ध्रुव की खोज किसने की थी । एमंडसन
904)पेनिसिलीन की खोज किसने की थी । अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
905)2018फीफा विश्व कप कहाँ आयाजित किया जाएगा । रूस
906)‘विंग्स ऑफ फायर’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है । ए)पी)जे)अब्दुल कलाम
907)किस फसल के लिए भारत में विश्व का सबसे बड़ा कृषि क्षेत्र है । चावल
908)भारत का कौन सा राज्य कॉफी एवं सिल्क के उत्पादन में 70प्रतिशत का योगदान देता है । कर्नाटक
909)हेमिस गुम्पा त्यौहार, जो अन्तर्राष्ट्रीय रूप से प्रसिद्ध है, किस राज्य का है । जम्मू एवं कश्मीर
910)बेरी-बेरी किस विटामिन की कमी से होता है । B-1
911)सफदरजंग का मकबरा किसने बनवाया । शुजा-उद्-दौला
912)मथने के पश्चात दूध से क्रीम किस कारण से पृथक् हो जाती है । अपकेन्द्रीय बल
913)किस उपकरण को वायुयान की चाल मापने के लिए प्रयोग करते हैं । पीटोटनली
914)संविधान की कौनसी अनुसूची संसद सदस्य एवं विधान-सभा सदस्य की अयोग्यता का प्रावधान दल-बदल के आधार पर रखती है । 10वीं
915)अंग्रेजी भाषा का एक मिलियन्थ (दस लाखवाँ) शब्द बनने का सम्मान किसको गया । Web 2.0
916)‘‘संसद को मौलिक अधिकारों को खत्म करने या कम करने का कोई अधिकार नहीं है.’’ यह सर्वोच्च न्यायालय के किस निर्णय में कहा गया है । केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
917)पहली भारतीय महिला जो अन्टार्कटिका पर पहुँची । महेल मुसा
918)भारतीय संविधान की कौनसी अनुसूची राज्य परिषद् की सीटों के बटवारे के बारे में वर्णन करती है । चौथी
919)केईबुल लैम्जवो, विश्व का एकमात्र तैरता राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है । मणिपुर
920)‘‘शिक्षा का मुख्य कार्य उत्तम नैतिक चरित्र का विकास करना है)’’ उक्त कथन किसका है । विवेकानन्द
921)शिक्षा यानि ‘ऐजुकेशन’ शब्द की उत्पत्ति हुई किस भाषा से हुई है । लैटिन
922)‘ई-ड्यूको’ का क्या अर्थ है । प्रशिक्षित करना
923)भारतीय संविधान के ‘अनुच्छेद 45’ का सम्बन्ध किससे है । प्राथमिक शिक्षा
924)‘धर्मनिरपेक्षता’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया किसने किया था । जॉर्ज जैकब हॉलीडेन
925)प्रकृति को महान् शिक्षक किसने बताया है । रवीन्द्रनाथ टैगोर
926)‘‘उठो, जागो और आगे बढ़ते रहो, जब तक सफलता नहीं मिल जाती’’ उक्त कथन किसका है । स्वामी विवेकानन्द
927)‘‘शिक्षा जन्म से प्रारम्भ होती है तथा माता उपयुक्त परिचारिका है’’ उक्त कथन किसका है । सुकरात
928)‘प्रकृतिवाद’ का जन्मदाता किसको माना जाता है । रूसो
929)दर्शन या ‘फिलॉसफी’ किस भाषा से लिया गया है । ग्रीक
930)‘‘मस्तिष्क कोरी पटिया के समान है, जिस पर अनुभव के द्वारा कुछ भी लिखा जा सकता है.’’ उक्त कथन किसका है। जॉन लॉक
931)पंडित मदनमोहन मालवीय ने ‘काशी विश्वविद्यालय’ की स्थापना किस वर्ष की थी । 1934
932)प्रथम अखिल भारतीय बुनियादी शिक्षा सम्मेलन का आयोजन वर्ष 1939में कहाँ हुआ था । पूना
933)‘योजना विधि’ के जन्मदाता कौन हैं। डब्ल्यू)एच)क्लिपैट्रिक
934)यू)जी)सी)की स्थापना किस वर्ष हुई थी। 1953
935)भारत में मनोविज्ञान की प्रयोगशाला की सर्वप्रथम स्थापना किस वर्ष हुई । 1915
936)‘‘मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है.’’ यह कथन किसका है । अरस्तु
937)यूनेस्को ने किस वर्ष को विकलांगों का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था । 1982
938)मेसोपोटामिया की सभ्यता कहाँ विकसित हुई थी । दजला-फरात नदी घाटी
939)जैव वैज्ञानिक लेमार्क किस देश से सम्बन्धित था । फ्रांस
940)जूलियस सीजर की हत्या कब हुई थी । 44ई)पू)में
941)अगस्त माह का नाम किस रोमन शासक के नाम पर पड़ा । अगास्टस सीजर
942)पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म कहाँ हुआ था । मक्का
943)सर्वप्रथम कागज का आविष्कार कहाँ हुआ था । चीन
944)मार्को पोलो किस देश का मूल निवासी था । इटली
945)‘चंगेज खाँ’ शब्द का क्या अर्थ होता है । चक्रवर्ती राजा
946)‘मोनालिसा’ नामक चित्र की रचना किसने की थी । लियोनार्डो द विंसी
947)भारतीय उपमहाद्वीप की पहली सभ्यता का विकास कहाँ हुआ । सिन्धु घाटी
948)हड़प्पा की खोज किसने की । दयाराम सहनी
949)चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के समय में आया था । चन्द्रगुप्त द्वितीय
950)महाभारत काल में ‘गंगापुत्र’ किसे कहा गया था । भीष्म GK के प्रश्न उत्तर [Question And Answer In Hindi]
951)दुर्योधन की माँ कौन थी । गांधारी
952)‘गायत्री मंत्र’ किस वेद में लिखित है । ऋग्वेद
953)गौतम बुद्ध के बचपन का क्या नाम था । सिद्धार्थ
954)प्रथम जैन तीर्थंकर कौन थे । ऋषभदेव
955)किस मुगल शासक ने तंबाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था । जहाँगीर
956)‘अकबरनामा’ मूलतः किस भाषा में लिखा गया ग्रन्थ है । फारसी
957)हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था । 1576ई.
958)अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलन्द दरवाजा का निर्माण किस विजय के लिए करवाया था । गुजरात
959)‘फिरगी’ मूलतः किस भाषा का शब्द है । फारसी
960)भारत में गाँधी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया । चंपारण में
961)भारत के संविधान निर्माण के दौरान संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे । डॉ)भीमराव अम्बेडकर
962)गाँंधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ किसने कहा । रवीन्द्रनाथ टैगोर
963)भारत का प्रथम वायसराय कौन था । कैनिंग
964)सन्त कबीर के गुरु का नाम क्या था । रामानन्द
965)तेनालीराम किस शासक के दरबार में थे । कृष्णदेवराय
966)1947ई)में भारत की स्वंतत्रता के समय इंग्लैण्ड में किस राजनीतिक दल की सरकार थी । लेबर दल
967)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन बिहार में कहाँ सम्पन्न हुआ । गया
968)कृष्ण-भक्त मीरा का ब्याह किस राजवंश में हुआ था । मेवाड़
969)‘लोकमान्य’ की उपाधि से किस भारतीय को नवाजा गया है । बाल गंगाधर तिलक
970)भारतीय संविधान के निर्माण में कितना समय लगा । 2वर्ष 11माह 18दिन
971)विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का जम्मू-कश्मीर में निर्माण हो रहा है। यह पुल किस नदी पर होगा । चिनाब
972)RTGS के लिए निर्धारित ऊपरी सीमा क्या है । कोई सीमा निर्धारित नहीं
973)विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थाओं में से एक - बैंक ऑफ अमेरिका के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त पहला गैर-अमेरिकी व्यक्ति कौन है । मुकेश अंबानी
974)‘गोरखालैंड परिषद’ कोलकाता के किस जिले हेतु प्रशासन के लिए स्थापित की गई है । दार्जीलिंग
975)राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) कौन है । भारत सरकार
976)कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं । बार कोड
977)भारतीय संविधान ने किस देश के संविधान से राज्य के नीति-निर्देशन सिद्धांत ग्रहण किए हैं । आयरलैंड
978)भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किसी भी प्रकार छुआछूत को असंवैधानिक घोषित किया गया है । अनुच्छेद 17
979)किसके शासनकाल के दौरान संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था । मोरारजी देसाई
980)आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली किसके चुनाव के लिए प्रयोग की जाती है । भारत के राष्ट्रपति
981)संविधान के अनुसार भारतीय संसद के अंग कौन-कौन हैं । राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा
982)लॉर्ड डलहौजी ने अपनी ‘लैप्स’ नीति का प्रयोग करते हुए किस राज्य का विलयन नहीं किया था । मैसूर
983)भारतीय राष्ट्रीय संघ (INU) का गठन 1854में किसके द्वारा किया गया था । ए)ओ)ह्यूम
984)भारत आए कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसने की थी । लॉर्ड पेथिक लॉरेंस
985)1962में उत्तर-पूर्वी असम क्षेत्र में से मिजोरम संघीय क्षेत्र का गठन हुआ था। इसे पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष दिया गया । 1985
986)मणिपुर और त्रिपुरा को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला था । 1972
987)राष्ट्रपति द्वारा आंतरिक अव्यवस्था के आधार पर आपातकाल की घोषणा पहली बार कब की गई । 1975
988)भारत सरकार अधिनियम, 1935के अंतर्गत आयोजित विधानसभा चुनावों के पश्चात् भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कितने प्रांतों में अपनी सरकार बनाई थी । 7
989)भारतीय राष्ट्रीय चिह्न के नीचे देवनागरी लिपि में लिखा वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया । मुंडक उपनिषद
990)संविधान सभा द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन कब अपनाया गया । 22जुलाई 1947
991)योजना आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे । जवाहरलाल नेहरू
992)भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृति की आयु क्या है । 62वर्ष
993)कौन-साी लोकसभा के कार्यकाल को संविधान में उल्लिखित साधारण पांच वर्ष के कार्यकाल से अधिक बढ़ा दिया गया था । पांचवीं लोकसभा
994)बांबे, कलकत्ता और मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई थी । भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861
995)संविधान की कौन-साी अनुसूची में केंद्र और राज्यों में विधायी शक्तियों का विभाजन किया गया है । सातवीं अनुसूची
996)सार्वजनिक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसे प्रस्तुत करती है । लोकसभा के स्पीकर
997)भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है इसका उल्लेख किसमें किया गया है । संविधान की प्रस्तावना
998)पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति को कितनी समयावधि के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट के पास ले जाया जाना होता है । 24घंटे
999)भारतीय संविधान के अंतर्गत संप्रभु शक्तियां किसके पास होती हैं । संसद
1000)किस देश की भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा है। – बांग्लादेश
Gk के अन्य पार्ट भी देखे :-
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 ....
दोस्तो आप को gk के question प्रश्न उत्तर से संबंधित यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 
टैग्स:-
question of gk in hindi,Gk in hindi,
gk question,Gk questions in hindi,Gk in hindi general knowledge,
Gk in hindi question,Gk with hindi,
Google निवेदन इस लेख को रैंक कर दो प्लीज़।

Post a Comment

Previous Post Next Post