संख्या पद्धति (Number System) Maths
हेलो दोस्तों आपके लिए मैंने इस लेख में संख्या पद्धति के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को लाया हूं जो कि आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे इन सभी प्रश्नों को हल करने बाद आप संख्या पद्धति के सभी मैथ्स के प्रश्नों को questions को अच्छे प्रकार से हल कर पाएंगे और संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्नों को आसानी से समझ पाएंगे।

दोस्तों इससे पहले कि आप इन प्रश्नों को हल करो इसके लिए मैं आपको यह बात बता दूं कि इसका आप पहले बेसिक पार्ट अवश्य देख लें उसमें मैंने कुछ सूत्र और फार्मूले बताए हैं वहां से आप संख्या पद्धति का बेसिक पाठ अवश्य देखने।

संख्या पद्धति का बेसिक पार्ट 1

संख्या पद्धति(Number System) मैथ्स

1) जब किसी संख्या से 32 घटाया जाता है तो वह घट कर अपनी 60% हो जाती है वह संख्या क्या हैं।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

2) तीन लगातार सम संख्या का योग 90 है उनमें से सबसे छोटी संख्या के 1/4 और सबसे बड़ी संख्या की दोगुनी के बीच का अंतर क्या होगा।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

3) किसी संख्या के 7/8 और उसके दोगुनी के बीच 72 का अंतर है वह संख्या क्या है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

4) एक संख्या को जब उसके 4/7 से बताया जाते है तब 36 बड़ जाती है। वह संख्या क्या है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

5)यदि दो अंकों की एक संख्या में से 16 घटाया जाता है तो उस संख्या की दो तिहाई प्राप्त होती हैं।उस संख्या का अंको का योग क्या होगा।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

6) तीन लगातार सम संख्या का योग, उस श्रंखला की पहली संख्या के 26 अधिक है। इन संख्याओं में विच वाली संख्या क्या है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths


7) दो संख्या का योग 30 हैं।और उनका गुणनफल 200 हैं। उन संख्याओं के बीच का अंतर कितना है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

8)एक कुर्सी की कीमत 89 रू और 1 मेज़ की  कीमत 127 रू है । तो आठ दर्जन कुर्सियों और सात दर्जन मेजों की आसन्न मूल्य क्या है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

9)एक संख्या दूसरी संख्या के तीन गुना से 15 काम हैं। अगर उन संख्या का योग 17 हो, तो उनमें से बड़ी वाली संख्या क्या है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

10) किसी संख्या का दो तिहाई का दो तिहाई 64 है। वह संख्या क्या है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

11) किसी संख्या के 6/7 भाग का 20% यदि 78 हैं।तो वह संख्या क्या है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

12) किसी संख्या के तीन चौथाई का 4/5 भाग  यदि 153 हैं। तो वह संख्या क्या हैं।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

13) दो संख्याओं के वर्गो  योग 3557 और उनके गुननफल  1666 हैं तो उन संख्याओं के बीच का अंतर क्या है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

14) दो संख्याओं का गुणा 1625 तथा उसके वर्गो  योग 4850 हैं उसका अंतर कितना हैं।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

15) दो संख्याओं का गुनंफल 1512 हैं तथा उसका अंतर 39 हैं उसके वर्गो का योग क्या है।
संख्या पद्धति (Number System) Maths

16)दो लगातार विषम संख्या का गुणा 1088 हैं। उन संख्याओं का योग क्या होगा।
संख्या पद्धति (Number System) Maths


संख्या पद्धति का बेसिक पार्ट 1दोस्तों संख्या पद्धति से संबंधित यह सभी मैथ्स प्रश्न मैंने इस लेख में लाया हूं यह लेख आपको कैसा लगा और समय-समय पर हम संख्या पद्धति के इसलिए को अपडेट करते रहेंगे और इसके अन्य पार्ट भी हाई लेवल के प्रश्नों को (संख्या पद्धति के मैथ्स) भी इसमें शामिल करते रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post